आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2025 – Ayushman Card पात्रता, क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए


आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से सम्बंधित जानकारी

भारत सरकार देश का विकास करने के लिए तरह-तरह की योजनाओ का आरंभ करती रहती है, जो काफी प्रभावी भी होती है, इन योजनाओ का देश की व्यवस्था पर कोई बुरा असर नहीं देखने को मिलता है | देश के प्रधानमंत्री ने इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या योजना और जन-धन योजना के साथ ही आयुष्मान भारत योजना का आरंभ किया है | इस योजना का शुभारंभ देश के नागरिको के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए किया गया है | आयुष्मान भारत योजना में देश के 10 करोड़ परिवारों के तक़रीबन 50 करोड़ लोगो को मुफ्त में ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी | जो लोग अपनी बीमारी या किसी दुर्घटना का आर्थिक स्थिति ख़राब होने की वजह से इलाज नहीं करवा पाते है, उन्हें इस कार्ड के माध्यम से मुफ्त में इलाज प्राप्त होगा |




आयुष्मान कार्ड लेकर कोई भी व्यक्ति 5 लाख रूपए तक का इलाज अपने द्वारा चुने गए किसी भी सरकारी या निजी हॉस्पिटल में करवा सकता है | आयुष्मान कार्ड को देश के गरीबो को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है | अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाकर मुफ्त में इलाज की सेवा का लाभ लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2025 तथा Ayushman Card पात्रता, क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए बता रहे है |

बीपीएल कार्ड कैसे बनवाएं 

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है (Ayushman Bharat Golden Card)

भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना को चलाया जा रहा है, जिसमे कोई भी गरीब व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवाकर मुफ्त में अपनी बीमारी का इलाज करवा सकता है | हमारे देश में कई लोग ऐसे है, जो अपनी ख़राब स्थिति के कारण बीमारी से लड़ते हुए मर जाते है, इन्ही लोगो को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान कार्ड को बनाने के आदेश दिए गए है | इस कार्ड को प्राप्त कर व्यक्ति किसी भी निजी या सरकारी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा सकेगा |

आयुष्मान भारत योजना में सरकार गरीबो को 5 लाख रूपए तक स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रहा है | इस कार्ड का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर पंजीकरण करवाना होता है | अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना के पात्र है, और अभी तक आपने अपना कार्ड नहीं बनवाया है, तो जल्द-जल्द से बनवा ले |

आयुष्मान भारत योजना में आने वाली बीमारिया (Ayushman Bharat Scheme Diseases Covered)

आयुष्मान भारत योजना में पहले 1350 उपचारो जैसे :- मेडिकल डे केयर ट्रीटमेंट, सर्जरी और डायग्रोस्टिक को शामिल किया गया था | इसके बाद 19 अन्य होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी व् योग उपचार पैकेज भी शामिल किए गए है | देश के आयुष्मान कार्ड प्राप्त व्यक्ति इन सभी बीमारियों का इलाज करवा सकते है | जिन लोगो के पास आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड है, वह किसी भी निजी व् सरकारी अस्पताल में बिना पैसो के उपचार ले सकते है |

आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ (Ayushman Bharat Card Benefits)

आयुष्मान भारत कार्ड योजना को देश के प्रिय प्रधानमंत्री ने वर्ष 2017 में गरीब परिवार के लोगो को 5 लाख रूपए तक नि:शुल्क उपचार करने के लिए आरंभ किया था | इस योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज करवाने के लिए व्यक्ति को पात्रता कार्ड बनवाना होता है | जिसका इस्तेमाल वह देश के किसी भी कोने में स्थित अस्पताल में इलाज करवाने के दौरान कर सकते है | इस आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए पहले आवेदक को 30 रूपए का शुल्क देना पड़ता है, किन्तु मोदी सरकार ने अब इसे निःशुल्क कर दिया है | देश के इच्छुक लाभार्थी जो आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है, वह नजदीकी CSC केंद्र में जाकर संपर्क कर सकते है, वहां पर वह व्यक्ति निःशुल्क में अपना कार्ड बनवा सकता है, किन्तु डुप्लीकेट कार्ड प्रिंट कराने के लिए 15 रूपए का भुगतान करना होगा |

आयुष्मान भारत कार्ड का उद्देश्य (Ayushman Bharat Card Purpose)

  • इस आयुष्मान भारत कार्ड का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे आने वाले व्यक्ति को 5 लाख रूपए का स्वास्थ बीमा प्रदान करना |
  • इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवार के व्यक्ति जो अपनी बड़ी बीमारी का इलाज नहीं करवा सकते है, उन्हें अच्छा इलाज मिल सके |
  • आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीब परिवार के लोगो को बीमारी से बचाना है |
  • इस योजना में देश के तक़रीबन 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ बीमा प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री का उद्देश्य देश के लोगो को स्वास्थ के प्रति आत्मनिर्भर बनाना है |

आयुष्मान भारत कार्ड योजने के लिए डाक्यूमेंट्स (Ayushman Bharat Card Scheme Documents)

राशन कार्ड संशोधन फॉर्म

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2025 (Ayushman Card Registration)

  • अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है, तो उसके लिए आपको आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट https://setu.pmjay.gov.in/setu/ पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Register Yourself & Search Beneficiary का लिंक मिलेगा |
  • आप इस लिंक पर जाए |
  • आपके सामने एक पेज आएगा, इस पेज में आपको State, District Name, Mobile, Email, Name, Gender और DOB को भरना है, फिर सबमिट पर क्लिक करना है |
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए नंबर पर एक OTP आएगा, इसे यहाँ डालकर आगे बढ़े |
  • इसके बाद आपके सामने एक PDF आएगा, जिसे डाउनलोड कर ले |
  • इस PDF में आप अपना नाम खोजे, आपके नाम के सामने एक फैमिली आईडी लिखी होगी, जिसे कॉपी कर ले |
  • फैमिली आईडी मिल जाने के बाद आपको KYC करना है |
  • KYC को पूरा करने के लिए आपको किसी सरकारी हॉस्पिटल या CSC केंद्र जाना होगा |  
  • जब आप केवाईसी करवाने जाए तो आपको अपने साथ फैमिली आईडी, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड ले जाना होता है |
  • KYC पूर्ण होने के पश्चात् 10 से 15 दिनों में आपके आयुष्मान कार्ड को जेनरेट कर दिया जाएगा |  
  • इसके बाद आपने जिस स्थान पर जाकर अपनी केवाईसी पूर्ण की है, वही से अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर ले |
  • इस तरह से आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है |

आयुष्मान भारत कार्ड ग्राहक सेवा नंबर (Ayushman Bharat Card Customer Care Number)

  • Toll-Free Number :- 14555
  • Website :- pmjay@nha.gov.in
  • Address :- 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001

अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें