Table of Contents
Ghar Ghar KCC Yojana से संबंधित जानकारी
किसान क्रेडिट कार्ड योजना कृषक समुदाय के उत्थान और उन्हें आगे बढ़ने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। यह न केवल किसानों पर वित्तीय बोझ को कम करता है बल्कि ग्रामीण भारत में स्थायी कृषि पद्धतियों और आर्थिक समृद्धि को भी बढ़ावा देता है। भारत में किसानों को अक्सर विभिन्न कृषि आवश्यकताओं के लिए किफायती ऋण हासिल करने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण कई लोग स्थानीय साहूकारों की ओर रुख करते हैं जो अत्यधिक ब्याज दरों पर ऋण देते हैं।
इस मुद्दे को संबोधित करने और किसानों को बहुत जरूरी वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने घर-घर केसीसी योजना की शुभारम्भ किया है| अभियान का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के प्रत्येक किसान को केसीसी योजना का लाभ मिले। पात्र किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है। Ghar Ghar KCC Yojana 2025 के बारें में पूरी जानकारी देने के साथ ही घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे पाए – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व पात्रता के बारें में बताया जा रहा है।
ऑपरेशन ग्रीन मिशन योजना क्या है
घर घर केसीसी योजना क्या है (What is Ghar Ghar KCC Yojana 2025)
देश के किसानों के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं शुरू की जा रही हैं| देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, और कई सरकार की ओर से किसानों के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं और कई किसान इनका फायदा भी उठाते हैं, लेकिन अब देश की लोन व्यवस्था से लेकर कृषि व्यवस्था तक हर चीज को डिजिटल बनाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में भारत की केंद्र सरकार ने घर-घर केसीसी अभियान शुरू किया है, और इसे किसानों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाने की कोशिश कर रही है| इसके लिए केंद्र सरकार ने डोर-टू-डोर केसीसी (Door-to-Door KCC) अभियान की शुरुआत की है| अब केंद्र सरकार सीधे किसानों के घर जाकर उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी देगी| डोर-टू-डोर केसीसी योजना के तहत किसानों को घर बैठे ही लोन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी| केसीसी का डोर-टू-डोर अभियान 1 अक्टूबर 2023 को शुरू किया जाएगा और 31 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा।
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) ने मौजूदा किसान क्रेडिट कार्ड खाताधारकों के डेटा को पीएम किसान (PM Kisan) डेटाबेस के साथ सत्यापित किया है, और ऐसे खाताधारकों की पहचान कि है, जो पीएम किसान डेटाबेस से मैच होते हैं। इसके बाद भी उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुविधा नहीं मिली है। अभियान के अंतर्गत ऐसे सभी किसान भाइयों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जो पीएम किसान स्कीम के लिए पात्र हैं और उन्हें अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाया है।
केसीसी ऋण राशि (KCC Loan Amount)
किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के तहत किसान भाइयों को 3 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है| लेकिन यहाँ पर किसानों को ध्यान देना है कि यदि वह 1 लाख रुपये से अधिक की ऋण राशि लेते है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें अपने खेत गिरवी रखना होगा| आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि किसान क्रेडिट कार्ड अर्थात केसीसी पर ली जाने वाली धनराशि पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाता है| लेकिन यदि आप लोन राशि को बैंक द्वारा निर्धारित समय सीमा में वापस कर देते है, तो सरकार द्वारा आपको ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट दी जाती है और आपको ऋण राशि पर सिर्फ 4% का ब्याज देना होगा|
घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु पात्रता (Kisan Credit Card Making at homeEligibility)
- ऐसे किसान भाई जिनके पास अपनी स्वयं की जमीन होने के साथ ही उसकी खतौनी है, वह इसके लिए आवेदन कर सकते है|
- इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने वाले किसान की आयु 18 से 75 वर्ष के बीच में होना आवश्यक है|
- किसान की खतौनी किसी बैंक या संस्था के पास पहले से बंधक नही होनी चाहिए|
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए किसान को भारत का निवासी होना अनिवार्य है|
- बटाई पर खेत लेने वाले किसान भी इसके लिए आवेदन कर सकते है|
- ऐसे किसान जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उनके साथ सह आवेदक का होना आवश्यक है|
- ऐसे किसान जो पशुपालन का रोजगार करते है, वह इसके लिए पात्र है|
- मत्स्य पालन का रोजगार करने वाले किसान|
- काश्तकार और पट्टेदार कृषक इसके लिए आवेदन कर सकते है|
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु डाक्यूमेंट्स (Kisan Credit Card Documents)
- आवेदक की भूमि की खतौनी 61(ख)
- आवेदक के पहचान से सम्बंधित पहचान पत्र (पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस)
- आवेदक का निवास से सम्बंधित प्रमाण (वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस)
- आवेदक के पासपोर्ट आकार के फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का बैंक खाता पासबुक
घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे पाए (Kisan Credit Card Apply Online)
- घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा|
- होम पेज खुलने पर आपको Apply New KCC पर क्लिक करना होगा|
- यदि आपके पास User Name Password नही है, तो किसी समीप के सीएससी सेंटर जा सकते है|
- यदि User Name Password है, तो इसके माध्यम से आप Sign in कर ले|
- इसके पश्चात आपको पुनः Apply New KCC पर क्लिक करना होगा|
- अगले स्टेप में आपको अपने आधार नम्बर को फिल कर Submit पर क्लिक करना होगा|
- अब आपको किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दी हुई जानकारी दिखेगी|
- अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक फिल कर सबमिट पर क्लिक करना होगा|
- अब आपको किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की रिफरेंस आईडी दिखाई पड़ेगी|
- अगले स्टेप में आपको एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए 35 रुपये फीस देनी होगी|
- अब आपको केसीसी ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म 2025 को डाउनलोड करना है|
- इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अटेच कर आपको उस बैंक में जमा करना होगा, जिसमें आपका किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आ रहा है|
- बैंक द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म की जाँच की जाएगी, इसके पश्चात आपको किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा|
- इस प्रकार आप घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे पाए कि प्रक्रिया पूरी हो जाती है|
1.5 करोड़ क्रेडिट कार्ड प्रदान करने का लक्ष्य (Credit Cards Provide Target 1.5 Crore)
किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को लागत प्रभावी ऋण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है जिसका उपयोग बीज, उर्वरक, कीटनाशक, ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी जैसे आवश्यक कृषि इनपुट खरीदने के लिए किया जा सकता है। इस पहल के तहत, किसानों को सरकार से एक विशेष क्रेडिट कार्ड मिलता है, जिसका उपयोग वे अपनी कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
हालाँकि, अभी भी कई किसान हैं जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं हैं, जो उन्हें इन किफायती ऋणों तक पहुँचने से रोक रहे हैं। इस अंतर को पहचानते हुए सरकार ने अधिक किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए एक सक्रिय कदम उठाया है, इस वर्ष 1.5 करोड़ क्रेडिट कार्ड प्रदान करने का लक्ष्य है।
रोटावेटर (Rotavator) क्या होता है
केसीसी पर लोन देने वाले बैंकों की सूची (KCC Loan BanksList)
यदि आपने घर बैठे केसीसी स्कीम 2025 के अंतर्गत अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया है, तो आप Online Loan के लिए यहाँ दी गयी बैंकों में आवेदन कर सकते हैं|
Bank Name (2025) | Official Website |
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) | आफिशियल वेबसाइट |
एक्सिस बैंक (Axis Bank) | आफिशियल वेबसाइट |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) | आफिशियल वेबसाइट |
उड़ीसा ग्राम्या बैंक (UGB) | आफिशियल वेबसाइट |
सर्वा हरियाणा ग्रामीण बैंक (SHGB) | आफिशियल वेबसाइट |
केनरा बैंक (Canara Bank) | आफिशियल वेबसाइट |
आंध्र बैंक (Andhra Bank) | आफिशियल वेबसाइट |
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) | आफिशियल वेबसाइट |
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) | आफिशियल वेबसाइट |
इंडियन बैंक (Indian Bank) | आफिशियल वेबसाइट |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) | आफिशियल वेबसाइट |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | आफिशियल वेबसाइट |
किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ (Kisan Credit Card Benefits)
- किसान भाई अपनी फसलों की बुवाई के समय इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपनी आवश्यकता के अनुसार ऋण ले सकते है|
- केसीसी किसानों को फसल बोनें के दौरान किसी अन्य से अधिक ब्याज दर पर पैसा लेने से बचाता है|
- यदि किसी कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है तो दुर्घटना बीमा के अंतर्गत 50 हजार रुपये का कवर दिया जाता है|
- यदि कार्ड धारक स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है, तो उन्हें 25 हजार रुपये का कवर दिया जाता है|
- इस कार्ड स्कीम के अंतर्गत कार्ड होल्डर को 70 वर्ष की आयु तक इंश्योरेंस कवर दिया जाता है|
- इस कार्ड के माध्यम से किसान भाई 3 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते है, जिस पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी प्रदान की जाती है|
- यदि किसानों द्वारा लिए जाने वाले लोन की राशि 3 लाख से अधिक है, तो उन्हें किसी भी तरह की सब्सिडी का लाभ नही मिलता है|
- किसान केसीसी ऋण का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं, जिसमें मवेशी खरीदना, पंप सेट, भूमि विकास, वृक्षारोपण और ड्रिप सिंचाई उपकरण शामिल हैं।
- किसानों को अपनी फसलों की बुवाई और कटाई के समय पैसो से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या नही आती है|
- केसीसी कार्ड के माध्यम से ऋण लेने पर सरकार द्वारा ब्याज पर 2 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है|
- क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ली गयी लोन राशि को यदि किसान सही समय पर वापस कर देते है तो उन्हें 3% की प्रोत्साहन छूट प्रदान की जाती है|
- केसीसी द्वारा मिलने वाली लोन राशि पर वार्षिक ब्याज की दर 4% होती हैं|
किसान क्रेडिट कार्ड टोल फ्री/हेल्पलाइन नंबर (Kisan Credit Card Toll Free/Helpline Number)
केसीसी टोल फ्री नंबर | 18001801551 |
हेल्पलाइन नंबर | 1800115526 |
यूपी किसान क्रेडिट कार्ड सहायता | 0120-6025109, 0120-155261 |