अल्पकालीन फसली ऋण योजना 2025 | सहकारी फसली ऋण पोर्टल | ऑनलाइन आवेदन


Rajasthan Short Term Crop Loan Scheme 2025

राजस्थान अल्पकालीन फसली ऋण योजना 2025 का आरम्भ राज्य के सहकारिता मंत्री उदय लाल जी के नेतृत्व में किया गया है | इस योजना में राजस्थान के किसानो को खरीफ व रबी की फसल को बोने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऋण प्रदान किया जायेगा, जिससे किसान भाइयो को अपनी फसल के अच्छे उत्पादन के लिए किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े | इस योजना का लाभ यह होगा की किसानो को किसी बड़े साहूकार के पास जाकर भारी ब्याज पर उधार लेकर कृषि करने की जरूरत नहीं होगी |




वह आसानी से राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना के माध्यम से बिना किसी ब्याज के ऋण प्राप्त कर खेती कर सकेंगे, और उनपर किसी तरह का बोझ भी नहीं पड़ेगा | इस योजना के निष्पादन के लिए 6,000 करोड़ रूपए की राशि को खर्च किया जायेगा | यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी है, और इस योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको अल्पकालीन फसली ऋण योजना 2025, सहकारी फसली ऋण पोर्टल, ऑनलाइन आवेदन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया जा रहा है |

कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या है 

अल्पकालीन फसल ऋण योजना 2025

अल्पकालीन फसल ऋण योजना में उन किसानो को बिना किसी ब्याज के ऋण प्रदान किया जायेगा, जिनके पास राज्य में कही पर भी कृषि योग्य भूमि उपस्थित है, वह इस योजना के तहत ऋण प्राप्त कर सकते है | यह योजना मुख्य रूप से कम समय के लिए फसल पर दिए जाने वाला ऋण है, इसे अल्पावधि ऋण भी कहा जाता है|

इस योजना में किसान अपनी जरूरत के अनुसार कृषि कार्यो को करने के लिए ऋण ले सकेंगे| कृषि कार्य जैसे:- बुवाई, निराई, उर्वरक, खेत में जुताई करने, प्रत्यारोपण, फसल के लिए बीज खरीदना, कीटनाशक आदि से खेतो में फसल की पैदावार को बढ़ाने के लिए छोटी अवधि के लिए आसानी से ऋण लिया जा सकेगा| इसमें किसान को एक बार में अधिकतम 10,000 रूपए की राशि का भुगतान किया जायेगा|

बीज ग्राम योजना क्या है

राजस्थान अल्पकालीन फसली ऋण योजना 2025 की विशेषताएं (Rajasthan Short Term Crop Loan Scheme Features)

  • राज्य सरकार द्वारा किसानो को ऋण प्रदान करने के लिए सम्बंधित विभाग को 16 हजार करोड़ रूपए का बजट प्रदान किया गया है |
  • इसमें किसानो को खरीफ की फसल के लिए 10 हजार करोड़ रूपए की राशि को सामूहिक रूप से बांटा जायेगा |
  • इसके अलावा रबी की फसल के लिए राज्य सरकार द्वारा 6 हजार करोड़ रूपए दिए जायेंगे |
  • इससे किसानो को खेती करने और फसल को बोने में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना होगा | और किसान भाई अच्छी और अधिक पैदावार कर सकेंगे |
  • योजना में राज्य के तक़रीबन 25 लाख किसानो को शामिल किया जायेगा |
  • पांच बीघा से अधिक भूमि वाले किसानो को 10,000 रूपए की राशि तथा 5 बीघा से कम कृषि योग्य  भूमि वाले किसानो को 9,500 रूपए की राशि का भुगतान किया जायेगा |
  • लाभार्थी किसान को सिक्योरिटी के तौर पर अपने खाते में 500 रूपए की राशि रखना अनिवार्य है | बाकि राशि को किसान अपनी इच्छानुसार निकल सकते है |

चारा और चारा विकास योजना

अल्पकालीन फसली ऋण योजना 2025 की पात्रता (Rajasthan Short Term Crop Loan Scheme Required Eligibility)

  • योजना में केवल राजस्थान राज्य के किसानो को शामिल किया गया है |
  • आवेदक किसान पर किसी तरह का बकाया ऋण नहीं हो |
  • आवेदक किसान किसी बैंक से दिवालिया घोषित न हो |
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसानो को इस योजना में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी |
  • लाभार्थी किसान के पास खुद की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए, किराये की भूमि पर खेती करने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकेंगे |

राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन योजना क्या है

राजस्थान अल्पकालीन फसली ऋण योजना 2025 में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Rajasthan Short Term Crop Loan Scheme Required Documents)

  • आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • जमीन का खसरा या जमाबंदी
  • बैंक खाता संख्या (Account Number)
  • वोटर आईडी लिस्ट में नाम (Name in the Voter List)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

डेयरी उद्यमिता विकास योजना क्या है

राजस्थान अल्पकालीन फसली ऋण योजना 2025 में आवेदन कैसे करे (Rajasthan Short Term Crop Loan Scheme Online Registration)

  • सर्वप्रथम किसान को सहकारिता विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब  बैंक का नाम, ब्रांच का नाम और पैक्स के नाम का चयन करना होगा |
  • अब सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करना होगा |
  • अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सही – सही भरे |
  • अब सबमिट आप्शन का चयन कर दें |
  • इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |

किसान सूर्योदय योजना क्या है

अल्पकालीन फसली ऋण योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

  • यदि आप अल्पकालीन फसली ऋण योजना में आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको सम्बंधित विभाग में जाना होगा |
  • सम्बंधित विभाग में जाकर आपको आवेदन के लिए फॉर्म लेना होगा |
  • इसके बाद आवेदक को इस फॉर्म को ठीक तरह से भरना होगा |
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का होना आवश्यक है |
  • फॉर्म को ठीक तरह से भरने के बाद फॉर्म के साथ सम्बंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को लगा दे |
  • इस बाद इस पूरे फॉर्म को सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दे |
  • इसके बाद आपके दस्तावेजों व् आवेदन पत्र की विभागीय जाँच होगी जिसके सत्यापन के बाद आपको ऋण प्राप्ति की स्वीकृति हो जाएगी |
  • इसके बाद डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि को सीधे आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा |

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना क्या है

रबी की फसल में ऋण विवरण की जिलेवार सूची (Rabi crop Loan Details District wise List)

जिले का नामऋण स्वीकृत राशि
श्री गंगा नगर300 करोड़
हनुमानगढ़260 करोड़
बाड़मेर250 करोड़
जयपुर570 करोड़
पाली200 करोड़
जैसलमेर100 करोड़
सिरोही90 करोड़
डूंगरपुर50 करोड़
बांसवाडा100 करोड़
टोंक110 करोड़
चुरू150 करोड़
दौसा140 करोड़
उदयपुर190 करोड़
बूंदी150 करोड़
बारा120 करोड़
अलवर220 करोड़
अजमेर190 करोड़
भरतपुर170 करोड़
सवाई माधोपुर190 करोड़
बीकानेर200 करोड़
भीलवाड़ा300 करोड़
झालावाड़240 करोड़
झुंझुनू250 करोड़
नागौर240 करोड़
कोटा220 करोड़
सीकर300 करोड़
जोधपुर290 करोड़
चित्तोडगढ300 करोड़
जालोर250 करोड़

किसान सलाहकार क्या है